OnePlus 7 लीक: स्लाइडर सेल्फी कैमरा और क्या है खास

OnePlus 7 मे  5 कनेक्टिविटी होगी Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर होगा और स्लाइडर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. ऐसा एक लीक से खुलासा हुआ है.

Advertisement
OnePlus 7 leak OnePlus 7 leak

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

इस साल चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन – OnePlus 7 लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर इंटरनेट पर है जिसमें बेजल लेस स्क्रीन के साथ पॉप कैमरा देखा जा सकता है. स्लाइडिंग डिजाइन के साथ कुछ इसी तरह का स्मार्टफोन ओपो ने लॉन्च किया था. लीक स्लैश के मुताबिक यह OnePlus 7 का प्रोटोटाइप है.

कथित लीक्ड तस्वीर में दो स्मार्टफोन्स देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि एक OnePlus 7 है, जबकि दूसरा OnePlus 6T है. इस फोन का ऊपरी हिस्सा देखा जा सकता है जिसमें स्लाइडर है. बायीं तरफ वाला फोन OnePlus 7 बताया जा रहा है, जबबकि दायीं तरफ वाला फोन OnePlus 6T के नए वेरिएंट का है.

Advertisement

स्मार्टफोन के सामने यानी डिस्प्ले में कई कैमरा नहीं है न ही डिस्प्ले के ऊपर है. इसके लिए एक स्लाइडर देखा जा सकता है जिसे पीछे से स्लाइड कर सकते हैं. अब ये भी संभव है कि इसमें वीवो नेक्स की तरह पॉप अप सेल्फी कैमरा हो सकता है या Oppo Find X की तरह स्लाइडर कैमरा दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 7 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसमें तीन रियर कैमरे होंगे. जाहिर है ये लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड पर ही चलेगा. इस बार भी कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देगी और इस बार खास ये है कि इस फोन में 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है.

फिलहाल कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. 20 फरवरी से बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो रही है और इस दौरान वन प्लस भी अपने डिवाइस का ऐलान कर सकता है. क्योंकि यहां और भी दिग्गज अपने कॉन्सेप्ट पेश करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement