Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

टाटा मोटर्स की नई Tigor भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपनी 2018 Tigor फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

Flipkart Big Billion days: स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन्स पर छूट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत आज से शुरू हो चुकी है. 10 से 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में की पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. प्रोमोशन के लिए इस बार कंपनी बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ पार्टनर्शिप की है. चूंकि फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी ऐमेजॉन पर भी सेल चल रही है इसलिए दोनों ज्यादा आक्रामक तरीके से सेल की प्रोमोशन कर रहे हैं.

Amazon ग्रेट इंडियन सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है. 10 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन्स सहित कई कैटिगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रहे हैं. प्राइम मेंबर्स के लिए 9 अक्टूबर से ही शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement

Google Pixel 3, Pixel 3 XL के ये कैमरा फीचर्स इसे बनाते हैं खास

गूगल के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Google Pixel 3 और Pixel 3 XL लॉन्च हो चुके हैं. भारत में भी इनकी कीमतों का ऐलान हो गया है. दोनों स्मार्टफोन्स में सिर्फ स्क्रीन साइज का फर्क है और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर एक जैसे ही हैं.

Hyundai की नई Santro की बुकिंग शुरू, वेरिएंट्स का हुआ खुलासा

Hyundai ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई सैंट्रो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग आज यानी 10 अक्टूबर से शुरू की गई है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहकों को 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement