Amazon ग्रेट इंडियन सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

फेस्टिव सीजन सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर शुरू हो चुके हैं. ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल में भी कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है. 10 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन्स सहित कई कैटिगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रहे हैं. प्राइम मेंबर्स के लिए 9 अक्टूबर से ही शुरुआत हो चुकी है.

अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके लिए अच्छा मौका है. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स पर मिल रही छूट के बारे में बताते हैं जो आप खरीद सकते हैं. इस सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.  इनमें OnePlu 6 भी है जिस पर फ्लैट 5000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा शाओमी और ऑनर के भी स्मार्टपफोन्स हैं. 

Advertisement

Galaxy Note 8 : पिछले साल का बेस्ट स्मार्टफोन यहां 5,999 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर के तहत 3000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं. 

Redmi 6 Pro : इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन आपको यहां एडिशनल एक्स्चेंज ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है.

Vivo V9 Pro : इस स्मार्टफोन पर पहली बार छूट मिल रही है. इस सेल में इसे आप 17990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Xiaomi Mi A2: एंड्रॉयड वन आधारित ये स्मार्टफोन सेल के दौरान 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा. डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 14999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Realme 1:  इस स्मार्टफोन का 4GB रैम वेरिएंट 10,490 रुपये का मिलेगा, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 12,990 रुपये में मिलेगा.

Honor Play: इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा जो ऐमेजॉन प्ले बैलेंस में क्रेडिट होगा. यह सेल के दौरान 18,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा इस पर एक्स्चेंज ऑफर्स भी मिलेंगे.

Redmi Y2: सेल्फी सेंट्रिक इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement