Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

GST हाइक: भारत में महंगे हुए iPhone XR समेत Apple के ये मॉडल्स

भारत में स्मार्टफोन्स पर GST बढ़ने के बाद Apple ने iPhone फैमिली की कीमतों में बदलाव किया है. बदलाव के बाद iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत अब 1,17,100 रुपये और iPhone 11 Pro की कीमत 1,06,600 रुपये हो गई है. साथ ही कंपनी ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 7 समेत दूसरे मॉडलों की कीमतों में भी बदलाव किया है.

Advertisement

Xiaomi कल लॉन्च कर सकता है नया फिटनेस बैंड Mi Band 5

चीनी टेक कंपनी Xiaomi का फिटनेस बैंड काफी पॉपुलर है. कंपनी अपना नया फिटनेस बैंड Mi Band 5 कल यानी 3 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. सब ब्रांड Mijia की तरफ से कल एक इवेंट का आयोजन किया गया है.

14 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus 8, स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीर लीक

चीन स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना अगला फ्लैगशिप 14 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी में है. जाहिर है कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से कंपनियां लॉन्च इवेंट आयोजित नहीं कर रही हैं.

15 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है सस्ता iPhone 9, जानिए क्या होगा इसमें खास

दुनिया भर में कोरोना वायरस आउटब्रेक को देखते हुए कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च स्किप कर दिए हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी टेक कंपनी Apple इसी महीने 15 अप्रैल को एक नया iPhone लॉन्च करेगी.

Advertisement

सरकार को 100 करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट डोनेट करेगा TikTok

कोरोना महामारी के बीच चीनी वीडियो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप TikTok भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्विपमेंट डोनेट करेगा. TikTok न्यूज रूम के मुताबिक इसमें 400,000 हैजमेट सूट्स (प्रोटेक्टिव सूट्स) और 200,000 मास्क शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement