GST हाइक: भारत में महंगे हुए iPhone XR समेत Apple के ये मॉडल्स

स्मार्टफोन्स पर GST बढ़ने के बाद Apple ने iPhone फैमिली की कीमतों में बदलाव किया है. यहां जानें क्या हैं नई कीमतें.

Advertisement
iPhone 11 iPhone 11

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

भारत में स्मार्टफोन्स पर GST बढ़ने के बाद Apple ने iPhone फैमिली की कीमतों में बदलाव किया है. बदलाव के बाद iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत अब 1,17,100 रुपये और iPhone 11 Pro की कीमत 1,06,600 रुपये हो गई है. साथ ही कंपनी ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 7 समेत दूसरे मॉडलों की कीमतों में भी बदलाव किया है.

Advertisement

Apple ने कीमतों में बदलाव करने के बाद अब iPhone 11 Pro Max के 64GB वेरिएंट की कीमत पुराने 1,11,200 रुपये से बढ़ाकर 1,17,100 रुपये कर दी है. यानी यहां 5,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. Pro Max की ही तरह iPhone 11 Pro के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 5,400 रुपये तक बढ़ाकर 1,06,600 रुपये कर दी गई है. ये मॉडल पहले 1,01,200 रुपये में उपलब्ध था.

ये भी पढ़ें: Realme और Vivo के स्मार्टफोन्स अब हुए इतने महंगे, यहां जानें नई कीमतें

इसी तरह ऐपल ने iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये से बढ़ाकर 68,300 रुपये कर दी है. ये कीमत 64GB वेरिएंट की है. यहां 3,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

जो ग्राहक पुराने iPhone मॉडलों की नई कीमत जानना चाह रहे हैं, उन ग्राहकों के लिए बता दें iPhone XR 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 64,900 रुपये से बढ़ाकर 68,300 रुपये कर दी गई है. वहीं, iPhone 7 की कीमत अब 29,900 रुपये से बढ़ाकर 31,500 रुपये कर दी गई है. यानी यहां 1,600 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

नई कीमतों को ऐपल इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है. ये कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कंपनी ने ये बदलाव सरकार द्वारा स्मार्टफोन्स पर GST 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने के बाद किया गया है. ऐपल समेत शाओमी, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी दूसरी कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बदलाव किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement