सैमसंग ने शुरू की Art PC Pulse की बिक्री, 16GB रैम के साथ 1TB की हार्ड डिस्क

फोटो में दिखने वाला सिलिंडर जैसा डिवाइस एक पावरफुल कंप्टूर है जिसे सैमसंग ने बनाया है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. जानिए इसकी खासियत.

Advertisement
Art PC Pulse Art PC Pulse

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक अनोखा कंप्यूटर लॉन्च किया जो देखने में ट्रैश बिन की तरह लगता है. इसे देखकर आपको अंदाजा नहीं होगा कि यह कंप्यूटर है, क्यंकि बाजार में इस आकार वाले स्पीकर भी मिलते हैं. सिलिंडर के आकार के Art PC Pulse के स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं और यह वर्चुअल रियलिटी भी सपोर्ट करता है.

गौरतलब है कि HP ने भी ऐसा Pavilion Wave लॉन्च किया था. अगर आपको अमेजॉन के इको और गूगल के होम स्पीकर के बारे में जानकारी है तो देखने में वैसा ही लगता है. लेकिन इसकी बॉडी मेटल की बनी है और यह एस स्पीकर की तरह भी काम करता है.

Advertisement

इस पर्सनल कंप्यूटर के बेस वैरिएंट के अंदर इंटेल Core i5 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon RX 460 GPU दिया गया ह. इसमें 256GB की SSD मेमोरी के साथ 8GB रैम दिया गया है. इसके टॉप मॉडल में Intel Core i7 प्रोसेसर, RX 460GPU के साथ 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है. इसमें 16GB रैम होगा.

इसके बेसिक वैरिएंट की कीमत 1,999 डॉलर (80,000 रुपये) है. इसके दोनों मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट, एचडीएमआई, इथरनेट, हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,599 डॉलर (लगभग 106805 रुपये) है. भारत में इसकी उपलब्धता की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement