माइक्रोसॉफ्ट पेंट का नया अवतार, 3D एडिटिंग के साथ वर्चुअल रियलिटी फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट पेंट काफी पुराना और पॉपूलर ड्रॉइंग टूल है और अब यह जल्द ही नए अवतार में होगा.

Advertisement
Ms Paint Ms Paint

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट पेंट, एक ऐसा टूल जो लगभग सभी कंप्यूटर यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. 1985 से यह माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफॉल्ट दिया जाता है. आपने भी कभी न कभी इसे जरूर यूज किया होगा. इंटरनेट पर हजारों टूल हैं, लेकिन पेंट जितना पॉपुलर और पूराना एडिटिंग टूल शायद ही कोई होगा.

80 के दशक से अभी तक पेंट में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, हालांकि हर नए वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें नए पीचर्स जोड़े गए हैं.

Advertisement

लेकिन, अब कंपनी इसे नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए तरीके के पेंट टूल पर काम कर रही है.

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया है . इसके मुताबिक जल्द ही पेंट में बड़ा अपग्रेड आने वाला है जिसमें बेसिक 3D एडिटिंग पर काम किया जा सकेगा.

इस पेंट टूल में वर्चुअल रियलिटी और होलोग्राम प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसे कंपनी 26 ऑक्टूबर को आधिकारिक तौर पर पेश कर सकती है, क्योंकि इस दिन न्य यॉर्क में कंपनी का बड़ा इवेंट है जिसमें सर्फेस कंप्यूटर्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

हालांकि नए पेंट टूल के बारे में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement