पोर्ट्रोनिक्स ने लॉन्च किया ब्लूटूथ हेडफोन Muffs XT

बजट ब्लूटूथ हेडफोन लेने की तैयारी में है तो इसे जरूर देखें, प्रट्रॉनिक्स ने 1,999 रुपये में ऑवर द ईयर हेडफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
Muffs XT Muffs XT

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

प्रोट्रॉनिक्स ने 1,999 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन Muffs XT लॉन्च किया है. इसमें माइक्रोफोन भी दिया गया है. आमतौर पर हेडफोन में माइक्रोफोन नहीं मिलते. इसके अलावा इसमें इयरपैड माउंटेड कंट्रोल दिय गया है. इसके जरिए म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है और फोन आने पर जवाब भी दे सकते हैं.

इसमें 190mAh की बैट्री लगाई गई है जिसके जरिए इससे लगातार 12 घंटे तक गाना सुना जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है जिससे इसे मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके ड्राइवर्स 40mm के हैं और यह 135 ग्राम का है जो काफी हल्का माना जा सकता है.

Advertisement

कानों को आराम दिलाने के लिए इसमें PU लेदर इन इय र पैड्स दिए गए हैं. इसे ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे दो घंटे से कम में ही फुल चार्ज किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement