32 मिलियन ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स खरते में, हैकर ग्रुप ने किया दावा

32 मिलियन ट्विटर यूजर्स की डिटेल लीक की गई है उसे डार्क वेब पर बेचा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबकि Tessa 88 नाम के एक हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
क्या 32 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैक हो गए ? क्या 32 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैक हो गए ?

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के यूजर्स पर एक बार फिर से हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने 32 मिलियन से भी ज्यादा ट्विटर यूजर्स के लॉगइन डिटेल्स को डार्क वेब पर बेच रहे हैं.

हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि सब कंपनी के सिस्टम से कोई जानकारी नहीं चुराई नहीं कई है और सभी यूजर्स सुरक्षित हैं.

Advertisement

Tessa 88 नाम के हैकर ग्रुप का दावा है कि उन्होंने 32 मिलियन ट्विटर यूजर्स के पासवर्ड हैक कर लिए हैं. लीक लॉगइन डिटेल की सर्च इंजन मानी जाने वाले लीक सोर्स के मुताबिक उनके पास लीक किए गए 32 मिलियन ट्विटर यूजर्स की डिलेट है.

इस वेबसाइट के मुताबिक इन यूजर्स के लॉगइन डिलेट असली हैं, क्योंकि हैक किए गए यूजर्स में से 15 यूजर्स वेरिफाइड हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है कि यूजर्स डके डिटेल हैक नहीं हुए हैं.

लीक्ड सोर्स ने कहा है, '3 करोड़ 28 लाख यूजर्स के रिकॉर्ड्स में ईमेल आईडी, यूजरनेम और पासवर्ड शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement