हैकर्स ने किए फेसबुक सीईओ के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के मालिक मार्क जकरबर्ग के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकर्स ने नहीं बख्सा. उनके ट्विटर, लिंक्ड इन और पिंट्रेस्ट एकाउंट हैक कर लिए गए!

Advertisement
दफ्तर में काम करते मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो) दफ्तर में काम करते मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

भले ही मार्क जकरबर्ग दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के सीईओ हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट भी सेफ नहीं है. फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ का ट्विटर और पिनटेरेस्ट एकाउंट हैक हो गया है. आपको बता दें कि 2012 में लाखों लोगों का लिंक्ड इन अकाउंट हैक हुआ था. वर्चु बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन अकाउंट्स में मार्क जकरबर्ग का भी अकाउंट शामिल था.

Advertisement

OurMineTeam नाम के हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के हैक किए गए लिंक्ड इन अकाउंट के जरिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और पिनट्रेस्ट अकाउंट भी हैक कर लिया है. इस हैकर ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर 40,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इस ग्रुप ने मार्क जकरबर्ग के कथित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किय है.

इसमें इस ग्रुप ने ट्वीट में लिखा है, 'हे, मार्क हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए आपके ट्विटर, 'इंस्टाग्राम और पिंट्रेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया है, प्लीज हमें मैसेज करें'.

उनके पिंट्रेस्ट अकाउंट पर हैकर्स ने Hacked by OurMineTeam लिख दिया था. इस ग्रुप के मुताबिक मार्क जकरबर्ग के लिंक्ड इन अकाउंट का पासवर्ड dadada था जिसे उन्होंने डिकोड किया है.

आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग के कथित ट्विटर अकाउंट से 2012 के बाद एक भी ट्वीट नहीं हुए हैं. हालांकि इसे कई बार नकली अकाउंट भी कहा गया है, क्योंकि यह वेरिफाइ नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मार्क जकरबर्ग का अकाउंट है जिसे वो यूज नहीं करते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement