Windows 10 Pro के साथ आया ElteBook Folio, 12.4mm पतला है ये लैपटॉप

HP ने भारतीय बाजार में पावरफुल हार्डवेयर वाले लैपॉप्स लॉन्च किए हैं. इनमें EliteBook Folio खास है जिसमें Windows 10 Pro दिया गया है.

Advertisement
HP EliteBook Folio HP EliteBook Folio

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

HP ने भारत में EliteBook सीरीज का एक पतला लैपटॉप EliteBook Folio लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 69,000 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 1,28,000 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने एक 2 इन 1 टैबलेट Elite X2 1012 भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 95,000 रुपये है.

12.4mm पतले इस लैपटॉप के साथ एचपी प्रीमियम कीबोर्ड, जेस्चर से चलने वाला विंडोज 10 बेस्ड क्लिक पैड और ठंडरबोल्ट के साथ दो यूएसबी सी पोर्ट्स दिए जा रहे हैं. इसमें Windows 10 Pro दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 10 घंटे की बैकअप देगी.

Advertisement

HP Elite X2 टू इन वन की बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है और यह 8.1mm पतला है. 12 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. विंडोज 10 पर चलने वाले इस टैब में 6th जेनेरेशन Intel Core M Pro प्रोसेसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement