Galaxy Tab Iris: आधार कार्ड बेस्ड सैमसंग का टैबलेट भारत में लॉन्च

सैमसंग ने 13,499 रुपये में आधार कार्ड बेस्ड मेड इन इंडिया टैबलेट Galaxy Tab Iris लॉन्च किया है.

Advertisement
Galaxy Tab Iris Galaxy Tab Iris

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

साउथ कोरियन कंपनी ने भारत में मेड इन इंडिया टैब Galaxy Tab Iris लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है और इसमें सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टार्गेट करके बनाया गया है. इसमें आधार आधार, एसटीक्यूसी और यूआईडीएआई सर्टिफाइड बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर दिया गया है.

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सुकेश जैन ने लॉन्च रे दौरान यह दिखाया कि यह कैसे यूजर के आंखों को स्कैन करके आधार कार्ड् की डिटेल हासिल करता है.

Advertisement

यह टैब आईरिस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके जरिए आधार कार्ड की जानाकरी निकाली जा सकेगी. इस टैब में दिए गए आईरिस के जरिए बैंकिंग और ई-गवरनेंस सर्विस जैसे- पासपोर्ट, टैक्स , हेल्थकेयर और शिक्षा में कैशलेस और पेपरलेस सर्विस मिल सकेगी.

इस 7 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,600 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें डुअल आई स्कैनर दिया गया है.

फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement