Google Translate से जुड़ीं सिंधी सहित 13 नई भाषाएं, कुल 103 भाषाओं काे सपोर्ट

गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसमें अब से 13 नई भाषाएं जुड़ गई हैं.

Advertisement
गूगल ट्रांसलेट में जुड़ीं 13 नई भाषाएं गूगल ट्रांसलेट में जुड़ीं 13 नई भाषाएं

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

गूगल ट्रांसलेट अब 13 और भाषाओं का सपोर्ट करेगा. इन 13 भाषाओं के जुड़ने से गूगल में ट्रांसलेट होने वाली भाषाओं की संख्या अब 103 हो जाएगी. कंपनी का मानना है कि यह एप ऑनलाइन पॉपुलेशन के 99 फीसदी यूजर्स को कवर करता है.

बता दें कि गूगल ट्रांसलेट एक ऐसा जरिया है जिससे हम किसी भी भाषा में लिखे हुए कन्टेंट को अपनी जरूरत मुताबिक दूसरी भाषा में अनुवाद कर लेते हैं.

Advertisement

ये नई भाषाएं जुड़ी हैं
इन नई 13 भाषाओं में- Amharic, Corsican, Frisian, Kyrgyz, Hawaiian, Kurdish (Kurmanji), Luxembourgish, Samoan, Scots Gaelic, Shona, Sindhi, Pashto, and Xhosa शामिल हैं. बता दें कि इनमें शामिल सिंधी एक ऐसी भाषा है जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी बोली जाती है.

गूगल के एक अधिकारी ने ब्लाॅग पोस्ट में बताया कि 13 नई भाषाओं के जुड़ने से 120 मिलियन लोग और जुड़ेंगे. बता दें कि 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर गूगल ने लोगों से ट्रांसलेट कम्यूनिटी में जुड़ने का आग्रह किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement