एक क्लिक पर बॉलीवुड के किसी भी सवाल का जवाब देगा Google

बॉलीवुड लवर्स के लिए गूगल एक नया सर्च टूल लेकर आया है जिसके जरिए आप फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जान पाएंगे.

Advertisement
गूगल एक नया सर्च टूल गूगल एक नया सर्च टूल

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

इस बात में कोई शक नहीं है भारत सिनेमाप्रेमी लोगों का देश है. यहां के लोगों की फिल्मों के प्रति दीवागनी के बारे में अब गूगल भी जानता है. तभी तो फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए गूगल एक खास फीचर लेकर आया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत...

गूगल बॉलीवुड लवर्स के लिए एक नया सर्च टूल लेकर आया है जिसके जरिए फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब आप कुछ ही सेकेंड्स में पा जाएंगे. दरअसल गूगल ने एक रिसर्च में ये पाया किगूगल पर ज्यादातर लोग फिल्मी हस्ति‍यों या फिल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी ही सर्च करते हैं.

Advertisement

इस टूल के जरिए आप किसी भी फिल्म के वर्षों पुराने लोकेशन, गाने, डायलॉग्स के बारे में भी जान पाएंगे. जैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि 40 साल पहले किसी खास लोकेशन पर कौन सी मूवी की शूटिंग हुई थी या फिर फिल्म का फेमस डायलॉग कौन सा है...

इस नए सर्च टूल को लॉन्च करने के लिए गूगल ने शॉर्ट फिल्म भी पेश की है जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. इस फिल्म में एक बेटा अपने पापा के फिल्मों में काम करने के अधूरे सपने को पूरा करता है. इसी के साथ एक बार फिर उसके पापा अपनी जिंदगी दोबारा जीते नजर आते हैं. फार्दस डे से पहले गूगल की सामने आई ये शॉर्ट फिल्म वाकई काबिले तारीफ है.

यहां देखें शॉर्ट फिल्म:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement