बीएसएनएल ने फ्री रोमिंग की अवधि एक साल तक के लिए बढ़ाई

बीएसनएल मोबाइल यूजर्स के लिए यह खबर काफी सुकून पहुंचाने वाली है, क्योंकि उन्हें अगले एक साल तक रोमिंग चार्ज नहीं देने होंगे.

Advertisement
BSNL ने कस्टमर्स को दिए सौगात BSNL ने कस्टमर्स को दिए सौगात

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने देश में फ्री रोमिंग को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बीएसनएल ने अपने कस्टमर्स के लिए देश भर में एक साल के लिए फ्री रोमिंग बढ़ा दिया है. यानी अगले एक साल तक बीएसएनएल कस्टमर्स को रोमिंग चार्ज से छुटकारा मिलेगा.

बीएसएनएल के कंज्यूमर और मोबिलिटी डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा, 'मोबाइल नंबर पोर्टेब्लिटी में हमें काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं और टीआरएआई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी और मार्च में सबसे ज्यादा नंबर पोर्टेब्लिटी हुई है. इसे दखते हुए हमने फ्री रोमिंग की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.'

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल से फ्री रोमिंग की सुविधा शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement