गूगल 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Chromecast 2

क्रोमकास्ट यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 20 अप्रैल को गूगल भारत में Chromecast 2 लॉन्च कर  सकता है.

Advertisement
गूगल क्रोमकास्ट गूगल क्रोमकास्ट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल 20 अप्रैल को भारत में भारत में Chromecast 2 लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि इसी दिन दिल्ली में गूगल एक प्रेस इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक इस इवेंट के दौरान भारत में HDMI डोंगल क्रोमकास्ट का भी ऐलान किया जाएगा.

कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं जिनमें कुछ रोमांचक ऐलान की बात कही गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर Chromecast 2 की जानकारी दर्ज की थी. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया, इससे जाहिर है यह गलती से ही हुआ होगा.

पिछले साल अक्टूबर में गूगल ने Nexus 6P, 5X के साथ Chromecast 2 और क्रोमकास्ट ऑडियो लॉन्च किया था. फिलहाल भारत में पुराने क्रोमकास्ट की बिक्री हो रही है.

क्रोमकास्ट के जरिए स्टैंडर्ड टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. इसके लिए सिर्फ यूजर को मामूली कॉस्ट देने होते हैं. इसके जरिए यूजर्स को यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के वीडियो कंटेंट भी टीवी पर मिलते हैं.

Chromecast 2 में नया रेडियल डिजाइन दिया गया है . इसमें 5GHz 802.11ac WiFi स्टैंडर्ड के साथ तीन इन्बिल्ट एंटेना लगे हैं. इसके अलवा इसमें फास्ट पे फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए यूट्यूब के वीडो आसानी से बफर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement