दुनिया के कई हिस्सों में थम गईं Google की सेवाएं, यूजर्स परेशान

अभी-अभी जानकारी मिली है कि दुनिया के कई हिस्सों में यूजर्स को गूगल, यू-ट्यूब, मैप्स और जी-मेल को यूज करने में दिक्कत आ रही है. यानी एक तरह से सर्विस डाउन हो गई है.

Advertisement
थम गईं गूगल की सेवाएं थम गईं गूगल की सेवाएं

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

अभी-अभी जानकारी मिली है कि दुनिया के कई हिस्सों में यूजर्स को गूगल, यू-ट्यूब, मैप्स और जी-मेल को यूज करने में दिक्कत आ रही है. यानी एक तरह से सर्विस डाउन हो गई है. इसकी जानकारी कई यूजर्स ने ट्विटर पर साझा की है. यूजर्स ने #GoogleDown टैग के साथ जानकारी दी है.

यूजरों का मानना है कि अभी-अभी उन्हें गूगल, यू-ट्यूब, मैप्स और जी-मेल को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल ये परेशानी क्यों आ रही है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. कब तक यूजर्स को गूगल एक्सेस से दूर रहना होगा ये भी नहीं पता.

Advertisement

अमेरिका के कई हिस्सों में गूगल ड्राइव डाउन होने की खबरें हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक गूगल की ज्यादातर सर्विस रूक रूक कर चल रही हैं. आपको बता दें कि यहां लोग खुद कॉमेंट् के जरिए बताते हैं कि कौन से इलाके में गूगल डाउन है. कई लोगों का कहना है कि गूगल ओपन नहीं हो रहा है जबकि कई लोगों को लॉग इन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

खबर लिखे जाने तक ट्विटर लगातार ट्वीट्स की बाढ़ आ गई हैं. सभी लोग इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ गूगल के डाउन होने की खबर की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं. अभी तक किसी आधिकारिक बयान की भी कोई जानकारी नहीं मिली है, ना ही गूगल के संबंधित सेवाओं के इस डाउन होने की भी कोई जानकारी पहले नहीं दी गई थी.

Advertisement

 कुछ दिन पहले इसी तरह फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेवाएं भी बाधित रहीं थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement