Facebook ला रहा है नया फीचर जो प्राइवेसी को लेकर बवाल खड़ा कर सकता है

आने वाले समय में ऐसा मुमकिन है कि आपको फेसबुक ओपन करने के लिए आईडी पासवर्ड की जरूरत न हो. फिलहाल ये रिपोर्ट है और फेसबुक ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

फेसबुक ने काफी पहले बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की शुरुआत की थी. दरअसल ये फीचर कंपनी की ओर से इसलिए लाया गया था ताकि लोगों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न हो. ऐसा कंपनी ने कहा था.

शुरुआत में कंपनी ने इसे डिफॉल्ट ऑन रखा और इसकी वजह से प्राइवेसी को लेकर बवाल मच गया. बाद में कंपनी ने हमेशा की तरह यूजर वेलफेयर की दलील देते हुए इसे ऑप्शनल बना दिया. हालांकि ये फीचर अब तक फ्लॉप रहा है. ये बात अलग है कि फेसबुक ने अब तक इस फीचर से न जाने कितने यूजर्स का फेस डेटा इकठ्ठा कर लिया होगा.

Advertisement

फेसबुक फेशियल रिकॉग्निशन को लेकर एक नई रिपोर्ट है. फेसबुक फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की तैयारी कर रहा है. Jane Manchun Wong नाम की एक टिप्स्टर हैं जो ट्विटर पर खुद को रिवर्स इंजीनियरिंग का स्पेशलिस्ट बताती हैं. उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं और इसके साथ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. 

जेन के मुताबिक Facebook एक फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर ला रहा है. इस नए फीचर के लिए यूजर्स को अलग-अलग एंगल से सेल्फी लेनी होगी और इसके लिए रजिस्टर करना होगा. इस फीचर के आने के बाद शायद आपको ईमेल और पासवर्ड लिखने की जरूरत न हो. ये फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे स्मार्टफोन में फेस अनलॉक काम करता है.

ये फीचर सुनने में काफी अजीब लगता है, क्योंकि फेसबुक हार्डवेयर डिजाइन नहीं करता है. अगर ऐसा हुआ तो इस पर एक बार से प्राइवेसी को लेकर मार्क जकरबर्ग सवालों के घेरे में होंगे. क्योंकि फेसबुक के करोड़ों अरबों यूजर्स का फेस डेटा सीधे तौर पर फेसबुक के पास होगा और इससे प्राइवेसी को लेकर जाहिर है समस्या होगी ही.

Advertisement

ट्वीट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है उसमें फेशियल ऑथेन्टिकेशन रजिस्टर करने के स्टेप्स दिए गए हैं. सबसे पहले वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करनी है. आई लेवल पर फोन रख कर एनरॉल करना है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि ये वीडियो सेल्फी कोई दूसरा देख नहीं सकता है और कन्फर्मेशन के 30 दिन बाद इसे डिलीट कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement