फेसबुक ने स्लो इंटरनेट और पुराने मोबाइल फोन्स के लिए लॉन्च किया Messenger Lite

फेसबुक ने एक नया मैसेंजर ऐप लॉन्च किया  जिसे खासकर स्लो इंटरनेट कनेक्शन और पुराने स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement
फेसबुक मैसेंजर लाइट फेसबुक मैसेंजर लाइट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने एंड्रॉयड के लिए फेसबुक मैसेंजर का लाइट वर्जन ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को पुराने स्मार्टफोन, स्लो इंटरनेट और कम पावरफुल मोबाइल फोन्स में यूज करने के लिए बनाया गया है. आपको याद होगा तो फेसबुक ने पहले भारत के लिए फेसबुक ने लाइट वर्जन का फेसबुक ऐप लॉन्च किया था जिसे स्लो इंटरनेट में भी यूज किया जा सके.

Advertisement

फिलहाल मैसेंजर का लाइट वर्जन का ऐप केन्या, श्रीलंका, ट्यूनिशिया और वेनेजुएला के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.

फेसबुक लाइट की तरह ही कंपनी ने इसे उन देशों में लॉन्च किया है जहां मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स का तादाद तेजी से बढ़ रही है. यह ऐप ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा और डेटा की खपत को भी कम करेगा. फिलहाल यह साफ नहीं है लाइट वर्जन के ऐप में क्या नहीं होगा.

मैसेंजर लाइट ऐप 10MB से कम का होगा और कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस में जल्दी इंस्टॉल हो जाएगी और क्विक स्टार्ट भी होगा. इसमें मैसेंजिंग के मुख्य फीचर होंगे जिनमें मैसेज और फोटो भेजने से लेकर फोटो और लिंक रीसिव करने की सुविधा होगी. यह भी मैसेंजर के लोगो से लैस है लेकिन इसके लोगो का बैकग्राउंड व्हाइट होगा जैसे फेसबुक लाइट के साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement