ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से जोड़ा कोरोना वैरिएंट का नाम, टेस्ला के CEO ने दिया शानदार जवाब

डॉजक्वाइन क्रिएटर ने कोरोना वैरिएंट के नाम को एलन मस्क से इसलिए जोड़ा था क्योंकि हाल में मस्क ने अपने बेटे का बेहद अजीब नाम रखा था जिससे वे चर्चा में आ गए थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम “X Æ A-12 Musk” रखा है.

Advertisement
एलन मस्क एलन मस्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर पर उनके शानदार कमेंट्स के लिए जाना जाता है. हाल में एक बार फिर वे इसी कारण से चर्चा में आ गए. दरअसल, कोरोना के अजीबोगरीब  नाम के वैरिएंट (XBB variant, BQ1.1,BA.2.75.2) को लेकर एक डॉजक्वाइन (एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी) क्रिएटर शिबेटोशी नाकामोटो ने ट्विटर पर लिखा कि क्या इन वैरिएंट्स के नाम एलन मस्क रखते हैं क्या? तो इसपर उन्होंने मजे लेते हुए जवाब दिया- मुझे अपने बच्चों के नाम का सही आयडिया मिल गया. साथ ही उन्होंने एक हंसने वाली स्माइली बना दी.

Advertisement

एलन मस्क के बेटे का नाम “X Æ A-12 Musk”

बता दें कि  डॉजक्वाइन क्रिएटर ने कोरोना वैरिएंट के नाम को एलन मस्क से इसलिए जोड़ा था क्योंकि हाल में मस्क ने अपने बेटे का बेहद अजीब नाम रखा था जिससे वे चर्चा में आ गए थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम “X Æ A-12 Musk” रखा है. उन्होंने इसको समझाते हुए ये भी बताया था कि इसका उच्चारण  X Ash A Twelve होगा. शिबेटोशी नाकामोटो के ट्वीट पर मस्क के जवाब को 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लगभग हजार लोग कमेंट कर चुके हैं.

ट्वीट पर एलोन मस्क का जवाब

इंजीनियर्स को पसंद है एलन के बेटे का नाम

ट्विटर यूजर्स ने भी उनके कमेंट पर मजेदार रिएक्शन दिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'खबरदार जो दोबारा किसी इंसान का नाम इस तरह बर्बाद किया. क्या आप जीवन भर प्रोफेसर एक्स कहलाना पसंद करेंगे?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप सोचिए कि इंजीनियर एलन मस्क कितने पैशनेट हैं जब वह अपने बच्चों का नाम इंजीनियर उत्पादों/डिजाइनों का नाम पर रखते हैं. दूसरों को लग सकता है कि यह अजीब है लेकिन इंजीनियर्स इसे बिल्कुल पसंद करते हैं.

Advertisement

परफ्यूम “बर्न्ट हेयर” बेच रहे एलन

बता दें कि, एलन मस्कइन दिनों परफ्यूम भूी बेच रहे हैं. उनके परफ्यूम “बर्न्ट हेयर” को उनके फॉलोअर्स ने खूब खरीदा है. मस्क का "बेहतरीन परफ्यूम" बोरिंग कंपनी की वेबसाइट पर 8,400.00 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है. मस्क ने कहा था कि उपयोगकर्ता डॉजक्वाइन क्रिप्टोक्यूरेंसी का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं और भारतीय ग्राहक Google पे का उपयोग करके इसे खरीद सकते हैं.

इनपुट- अंकिता चक्रवर्ती

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement