ViewSonic प्रोजेक्टर रिव्यू: कम दाम में बढ़िया पिक्चर क्वालिटी, क्या बनेगा TV का विकल्प?

ViewSonic ने हाल ही में कई प्रोजेक्टर्स लॉन्च किए हैं. ये कंपनी मॉनिटर और प्रोजेक्टर बनाने के लिए जानी जाती है. हाल में ही ViewSonic के नए LS500WHP प्रोजेक्टर को पेश किया गया है. इसको हम काफी समय से यूज कर रहे हैं. यहां पर इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

Advertisement
ViewSonic LS500WHP ViewSonic LS500WHP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

ViewSonic LS500WHP प्रोजेक्टर को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था. प्रोजेक्टर की डिमांड हाल के समय में काफी बढ़ी है. लोग इसका यूज फिल्म देखने से लेकर ऑनलाइन क्लास तक करने के लिए करते हैं. ViewSonic के इस प्रोजेक्टर को हमनें लंबे समय तक इस्तेमाल किया. 

अगर आप बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का आनंद लेना चाहते हैं और इसके लिए टीवी नहीं खरीदना चाहते हैं तो इस प्रोजेक्टर के साथ आप जा सकते हैं. लेकिन, टीवी की तुलना में आपको कई जगहों पर कंप्रोमाइज भी करना पड़ सकता है. ऐसे में ये प्रोजेक्टर आपको खरीदना चाहिए या नहीं यहां पर इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं. 

Advertisement

आगे बढ़ने से पहले कीमत पर ही बात कर लेते हैं. ViewSonic के इस प्रोजेक्टर की कीमत लगभग 70 हजार रुपये रखी गई है. इस कीमत पर आपको दूसरे भी कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं. लेकिन, क्या ये अपनी कीमत को जस्टिफाई कर पाता है. आइए इस रिव्यू में जानते हैं. 

स्क्रीन साइज और क्वालिटी

ViewSonic के इस प्रोजेक्टर से आप 30 इंच से लेकर 300-इंच तक की स्क्रीन साइज का मजा ले सकते हैं. इसमें VGA(640 x 480)से लेकर FullHD (1920 x 1080) तक का पिक्सल रेज्योलूशन का सपोर्ट दिया गया है. इसमें लाइट सोर्स के तौर LED का इस्तेमाल किया गया है. 

अगर आप इसको साफ और व्हाइट वॉल पर यूज करते हैं तो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. हालांकि, शुरू में इसे हमें सेटअप करना पड़ा. क्योंकि पहले स्क्रीन क्वालिटी काफी डल लग रही थी. हालांकि, स्क्रीन सेटअप के बाद इसमें सुधार आया.

Advertisement

ऐसे में आप पहली बार इस प्रोजेक्टर को सेटअप कर रहे हैं तो आपको भी ये दिक्कत आ सकती है. आप इसके ब्राइटनेस और दूसरे फैक्टर्स को रिमोट या इनबिल्ट बटन से एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें कई तरह के डिस्प्ले मोड्स भी दिए गए हैं. आप अपनी फिट के अनुसार इसे सेट कर सकते हैं. 

साउंड क्वालिटी

ViewSonic के इस प्रोजेक्टर में इनबिल्ट स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसके इनबिल्ट स्पीकर्स के साउंड काफी ज्यादा तेज नहीं है. इस वजह से इसके साउंड से हमें शिकायत है. आप अगर मूवी या किसी साउंड वाले वीडियो को कमरे या हॉल में प्ले करना चाहते हैं तो आपको एक्सटर्नल स्पीकर्स की जरूरत होगी. 

डिजाइन

ViewSonic LS500WHP प्रोजेक्टर का डिजाइन बाकी प्रोजेक्टर जैसा ही है. इसके डिजाइन में कुछ नयापन नहीं है. जिस वॉल आप प्रोजेक्शन करना चाहते हैं उसके सामने आप इस एडजस्ट कर सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखने से लेकर दीवार पर माउंट तक करवा सकते हैं. 

लाइफ ड्यूरेशन

कंपनी का दावा है कि इसके लाइट सोर्स की लाइफ नॉर्मल मोड में 30000 घंटे तक की है. यानी अगर आप इसे रोज 4 घंटे तक यूज कर सकते हैं तो भी ये 20 साल से ज्यादा चलेगा. ऐसे में इसके लाइट सोर्स के लाइफ ड्यूरेशन से आपको दिक्कत नहीं आएगी. ये लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा. 

Advertisement

कनेक्टिविटी

इसमें इनपुट के लिए एक HDMI पोर्ट दिया गया है. इसमें 3.5mm का ऑडिया इन और ऑडिया आउट जैक भी दिया गया है. इसमें आपको USB Type A का पावर कोर्ड भी दिया गया है. 

बॉटम लाइन

इस प्राइस सेगमेंट में ViewSonic LS500WHP प्रोजेक्टर को खरीदा जा सकता है. इससे आप घर पर भी होम थिएटर का आनंद ले सकते हैं. अगर आप शिक्षक हैं तो इसे क्लासरूम में इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी अगर आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन के लिए प्रोजेक्टर की तलाश में है तो आप इसके साथ जा सकते हैं. 

आज तक रेटिंग: 8/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement