भारत में कार और SUV बाजार में थोड़ी मंदी आ गई है. इस बीच कई बड़ी कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट्स दे रही हैं. हम यहां आपको Hyundai की उन कुछ कारों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Hyundai Grand i10
मौजूदा Grand i10 2013 से ही सेल में मौजूद है और नए मॉडल को आने महीनों में उतारा जा सकता है. इस बीच हुंडई डीलर्स Grand i10 के पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं. इसका मुकाबला बाजार में फोर्ड Figo और मारुति सुजुकी Swift से है.
Hyundai Xcent
Xcent का सीधा मुकाबला मारुति Dzire और होंडा Amaze से है. ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार की रेंज पर 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि ये डीलर्स के स्टॉक पर निर्भर करेगा.
Hyundai Verna
लेटेस्ट जनरेशन वाली Verna चार इंजन ऑप्शन- 100hp 1.4 पेट्रोल, 90hp 1.4 डीजल, 123hp 1.6 पेट्रोल और एक 128hp 1.6 डीजल (1.6-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है) में आती है. इसका मुकाबला बाजार में होंडा City, मारुति Ciaz और टोयोटा Yaris से है. इस कार पर 60,000 रुपये का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है.
Hyundai Santro
लेटेस्ट जनरेशन वाली Santro का मुकाबला टाटा Tiago, मारुति Celerio, डैटसन Go और मारुति सुजुकी Wagon R से है. इसका 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन 69hp जनरेट करता है और CNG में 59hp का पावर मिलता है. डीलर्स इस कार पर करीब 40,000 रुपये का लाभ ग्राहकों को दे रहे हैं.
Hyundai i20, i20 Active
इन दोनों कारों पर 35,000 रुपये तक का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं. दोनों मॉडल्स 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp, 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं. Hyundai i20 रेंज का मुकाबला होंडा Jazz, मारुति Baleno और हाल में लॉन्च हुई टोयोटा Glanza से है.
नोट- ये कीमतें अलग-अलग शहर और डीलर्स पर अलग-अलग हो सकती हैं. यहां दी गईं कीमतें ऑटोकारइंडिया से ली गईं हैं.