Advertisement

टेक न्यूज़

Jio का 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेगी कॉलिंग और बहुत कुछ

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/7

Jio का सस्ता रिचार्ज 

Jio के पास ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. Jio पोर्टल पर एक बेहद ही खास रिचार्ज प्लान्स मौजूद है, जो सिर्फ कॉलिंग, SMS समेत कई बेनेफिट्स के साथ आता है. (Phot: Getty)

  • 2/7

84 दिन चलने वाले सबसे सस्ता रिचार्ज 

Jio के ऑफिशियल पोर्टल पर 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 448 रुपये का है. यह प्लान यूजर्स को जियो पोर्टल और माय जियो ऐप पर देखने को मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को मोबाइल कैटेगरी के अंदर वैल्यू सेगमेंट में जाना होगा. (Photo:Reutrs)
 

  • 3/7

सिर्फ कॉलिंग वालों को होगा फायदा 

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें STD और रोमिंग की सुविधा शामिल है. हालांकि Jio के इस प्लान में इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिलती है. (Photo : Getty Image)

Advertisement
  • 4/7

सेकेंड सिम के लिए खास प्लान 

Jio का 448 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए यूजफुल होगा, जो सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान खोज रहे हैं. कई लोग सेकेंडरी सिम के लिए भी इस प्लान्स का यूज कर सकते हैं और अपनी सेकेंड सिम को एक्टिव रख सकते हैं.(Photo: unsplash.com)

  • 5/7

इतने मिलेंगे SMS 

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को टोटल 1000 SMS का एक्सेस मिलेगा. SMS की मदद से आसानी से कम्युनिकेशन कर सकते हैं. बैंक बैलेंस आदि चेक करने के लिए भी SMS सर्विस का यूज किया जा सकता है. (Photo: unsplash.com)

  • 6/7

Jio के साथ इन ऐप्स का एक्सेस 

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुछ ऐप्स का कॉम्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है. इसमें JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलेगा. जियोटीवी पर लाइव टीवी चैनल्स और वेब सीरीज का आनंद ले सकेंगे. (Photo: unsplash.com)

Advertisement
  • 7/7

डेटा के लिए अलग रिचार्ज 

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ डेटा नहीं मिलता है. अगर बीच में कभी डेटा की जरूरत पडती है तो अलग से डेटा पैक का रिचार्ज करा सकेंगे, जिसकी शुरुआती कीमत 11 रुपये का है. (Photo: ITG)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement