Vivo V60 को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. वीवो का V सीरीज कैमरा सेंट्रिक और स्टाइलिश फोन की कैटिगरी में आता है. इस बार कंपनी ने V सीरीज में भी Zeiss पावर्ड ऑप्टिक्स यूज किए हैं. फोन अपने सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्म करता है. आइए इस रिव्यू में जानते हैं Vivo V60 का फुल रिव्यू.