Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन स्मार्टफोन में मिलेगा MIUI 13 अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट

Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही MIUI 13 का अपडेट मिलेगा. कंपनी ने इसके रोल आउट की जानकारी दी है. शुरुआत में यह अपडेट सिर्फ कुछ ही डिवाइसेस के लिए जारी हुआ है.

Advertisement
MIUI 13 MIUI 13

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • Xiaomi ने जारी की MIUI 13 अपडेट की लिस्ट
  • Redmi और Xiaomi के कई डिवाइसेस को मिलेगा अपडेट
  • साल की पहली तिमाही में रोल आउट होगा MIUI 13

Xiaomi ने MIUI 13 की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है. जल्द ही Xiaomi और Redmi यूजर्स को नया अपडेट मिलने लगेगा है. बता दें कि पिछले साल के अंत में Xiaomi ने एक लॉन्च इवेंट चीन में होस्ट किया था, जिसमें अपने नए यूआई MIUI 13 को लॉन्च किया था.

MIUI 13 शाओमी का Android पर बेस्ड लेटेस्ट यूआई है. कंपनी ने चीन में लॉन्चिंग के वक्त ही ग्लोबल मार्केट में इसके रोलआउट की जानकारी दे दी थी, लेकिन भारतीय बाजार के बारे में डिटेल्स नहीं दी थी. हालांकि, कंपनी ने अब भारत में MIUI 13 की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने साफ कर दिया है कि कब तक भारतीय यूजर्स को MIUI 13 का अपडेट मिलेगा. ट्विटर पर शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक Xiaomi और Redmi यूजर्स को इस साल की पहली तिमाही में ही MIUI 13 का अपडेट मिलने लगेगा. 

इन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट

MIUI 13 में यूजर्स को ऑप्टमाइज्ड फाइल स्टोरेज सिस्टम, RAM ऑप्टमाइजेशन इंजन, 10 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे. शुरुआत में कंपनी सिर्फ कुछ ही डिवाइसेस के लिए नया अपडेट जारी कर रही है. आइए जानते हैं किन डिवाइसेस को लेटेस्ट MIUI 13 का अपडेट मिलेगा. 

Mi 11 Ultra

Mi 11X Pro

Xiaomi 11T Pro

Mi 11X

Xiaomi 11 Lite NE 5G

Mi 11 Lite

Redmi Note 10 Pro Max

Redmi Note 10 Pro

Advertisement

Redmi Note 10

Redmi 10 Prime

अगर आप इनमें से कोई-सा भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द ही आपको नए MIUI 13 का अपडेट मिल जाएगा. वहीं, जिन स्मार्टफोन का नाम लिस्ट में नहीं है, उनके यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Xiaomi ने बताया है कि MIUI 13 का अपडेट और भी डिवाइसेस को मिलने वाला है. बता दें कि MIUI 13 में कंपनी ने कई नए प्राइवेसी फीचर्स जोड़े हैं. इसके अलावा नए यूआई में यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस, नया सिस्टम फॉन्ट, वॉलपेपर समेत कई चीजें मिलेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement