35 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लेकर आएगी Xiaomi

शाओमी ने कुछ समय पहले 100W फास्ट चार्जिंग का एक डेमो दिया था, लेकिन इसमें वक्त है. इससे पहले 66W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

  • 100W फास्ट चार्ज से पहले आएगी ये टेक्नॉलजी.
  • अगले साल फर्स्ट हाफ में आ सकता है 66W फास्ट चार्ज.

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार फास्ट चार्जिंग पर काम कर रही हैं. नई नई चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की जा रही है. इसी क्रम में चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भी 100W फास्ट चार्जिंग सिस्टम का ऐलान किया था. फिलहाल इसे स्मार्टफोन में कब दिया जाएगा ये साफ नहीं है, लकिन कंपनी अब एक अफोर्डेबल फास्ट चार्जिंग टेक पर काम कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 50W चार्जिंग पर काम कर रही है और जिसे अलगे साल फर्स्ट हाफ में स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि 50W की फास्ट चार्जिंग वायरलेस और वायर्ड दोनों ही हैं. इतना ही नहीं कंपनी 66W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स में अगले साल के शुरुआत में पेश कर सकती है.

Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के पोस्ट से खुलासा हुआ है कि शाओमी 66W फास्ट चार्जिंग पर काम कर रही है. इसे कंपनी 2020 के अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देने की तैयारी में है. यानी Mi 10 Pro के साथ आपको 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है.

टिप्स्टर के मुताबिक Mi 10 Pro को इस फास्ट चार्जिंग टेक के बदौलत सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा. अगर ऐसा हुआ तो ये शाओमी का अब तक सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन होगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या कंपनी Realme के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से टक्कर ले पाएगी?

Advertisement
Realme ने हाल ही में 4,000mAh की बैटरी वाले Realme X2 Pro को 50W के फास्ट चार्जर से 33 मिनट में ही फुल चार्ज किया है. अब अगर इससे ज्यादा पावरफुल चार्जर से भी फुल चार्ज होने में इससे ज्यादा समय लगेंगे तो वजह ये है कि कंपनी Mi 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी दे सकती है. हालांकि टिप्स्टर ने ये भी बताया है कि शाओमी का 66W फास्ट चार्जिंग टेक अब भी डेवेलपमेंट के दौर में है और इसे स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करने में कंपनी को तीन से चार महीने लग सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement