Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T1 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Vivo T1 5G में Android 12 बेस्ड FunTouch OS 12 दिया गया है. Vivo T1 5G कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है.

Advertisement
Vivo T1 5G Vivo T1 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • कंपनी का पहला T-सीरीज स्मार्टफोन
  • फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर

Vivo T1 5G को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo T1 5G कंपनी का पहला T-सीरीज का स्मार्टफोन है. इसमें 5,000mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा इस सेगमेंट ये सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है. 

Vivo T1 5G की कीमत

Vivo T1 5G को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसका बेस वैरिएंट 4GB रैम और128GB की मेमोरी के साथ आता है. इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम और128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम और128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

इसे 14 फरवरी से दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, वीवो की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर HDFC Bank के कार्ड से इस लेने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे Rainbow Fantasy और Starlight Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Vivo T1 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Vivo T1 5G में Android 12 बेस्ड FunTouch OS 12 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की full-HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1,080x2,400 पिक्सल का है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इससे गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा.

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर 12GB तक के रैम (4GB Extended RAM) और 128GB तक की इनबिल्ट मेमोरी दी गई है. इसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo T1 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

इसका 50-मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं. इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें Liquid Cooling Technology भी दिया गया है जो फोन की टेंपरेचर को कम कर देता है.

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T1 5G में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth v5.1, USB Type-C और एक USB OTG दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement