Vivo ने 9,450 रु. में लॉन्च किया Y31L, फुल एचडी रिकॉर्डिंग सपोर्ट

Vivo ने 9,450 रुपये में फुल एचडी रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड कस्टम ओएस दिया गया है.

Advertisement
Vivo Y31L Vivo Y31L

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Vivo ने भारत में 9,450 रुपये में 4G स्मार्टफोन Y31L लॉन्च किया है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन को दो कलर वैरिएंट ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है.

एंड्रॉयड 5.1 बेस्ड FunTouch OS 2.1 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ 16जीबी इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस कैमरे के जरिए फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 3G,4G,Edge/GPRS, ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं. इसकी बैट्री 2200mAh की है.

इसे भारतीय बाजार में रेडमी नोट 3 और K5 Plus स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलेगी . हालांकि Redmi Note 3 लुक और स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement