आईफोन की मेमोरी को ऐसे करें अपग्रेड, सैंडिस्क लाया है iXpand फ्लैश ड्राइव

अक्सर एप्पल स्मार्टफोन रखने वालों को मेमोरी कम पड़ने की शिकायत होती है क्योंकि इनमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं होता. इससे निजात पाने के लिए सैंडिस्क ने नेक्स्ट जेनेरेशन iXpand फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है.

Advertisement
iXpand iXpand

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

अमेरिकन मेमोरी मेकर कंपनी सैंडिस्क ने आईफोन और आईपैड के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन iXpand फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है. अगर आपके iOS डिवाइस कम मेमोरी वाले हैं तो अब इसके जरिए मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

यह 128GB तक के मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फ्लैश ड्राइव में लाइटिंग कनेक्टर और USB 3.0 कनेक्टर दिए गए हैं. इसे iOS 8.1 किसी भी आईफोन और आईपैड में यूज किया जा सकता है.

Advertisement

फाइल को सिक्योर रखने के लिए इसके साथ सैंडिस्क का सिक्योर एक्सेस सॉफ्टवेयर भी दिया गया है. इस फ्लैश ड्राइव को अमेजन से खरीदा जा सकता है जहां इसके 16GB वैरिएंट की कीमत 3,990 रुपये है. हालांकि 128GB की कीमत 9,999 रुपये है.

आपको बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ऐसी ही OTG फ्लैश ड्राइव उपलब्ध है जिसकी कीमत काफी कम होती है. साधारण ओटीजी पेन ड्राइव एप्पल के डिवाइस में नहीं लगाई जा सकती, इसलिए इनके लिए खास फ्लैश ड्राइल आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement