Yu Yunicorn होगा Yu का अगला फ्लैगशिप, 19 मई को होगा लॉन्च

19 मई को माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures देश में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Yunicorn लॉन्च करेगी.

Advertisement
Yunicorn होगा अगला फ्लैगशिप Yunicorn होगा अगला फ्लैगशिप

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

माइक्रमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने अगले फ्लैगशिप लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. इस नए फ्लैगशिप का नाम Yu Yunicorn होगा और कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए बड़े दावे कर रही है.

पिछले दिनों परफॉर्मेंस टेस्टिंग वेबसाइट गीकबेंच पर YU5530 नाम के एक डिवाइस की डिटेल देखी गई था. माना जा रहा है कि यह Yunicorn ही है. इसमें दर्ज जानकारी के मुताबिक, इसमें 1.8GHz MediaTek Helio P10 ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया गया है.

Advertisement

हालांकि हालिया फ्लैगशिप Yu Yutopia में Cyanogen OS है, इसलिए फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसमें स्टॉक एंड्रॉयड होगा या Cyanogen. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का प्रोसेसर और 4GB रैम दिए गए हैं.

बाजार में हाई एंड स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन की भरमार लग रही है. ऐसे में मोबाइल कंपनियां अब फोन के सॉफ्टवेयर में नए फीचर्स दे रही हैं ताकि ये दूसरों से अलग हो सकें. इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ माइक्रमैक्स के पास भी यह चैलेंज होगा कि वो दूसरों से बेहतर यूजर इंटरफेस देने के लिए क्या नया करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement