Samsung Galaxy F41 भारत में 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिलेगी 6,000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy F41 को भारत में 8 अक्टूबर (5:30 PM IST) को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए दी है.

Advertisement
Credit- Flipkart Credit- Flipkart

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • नई Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी
  • फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग Galaxy F41 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है
  • सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा

Samsung Galaxy F41 को भारत में 8 अक्टूबर (5:30 PM IST) को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए दी है. नई Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी, जिस तरह Galaxy M सीरीज की बिक्री ऐमेजॉन के जरिए की जाती है.

सैमसंग Galaxy F41 के लिए फ्लिपकार्ट पर एक टीजर पेज जारी किया गया है. टीजर के जरिए कंफर्म किया गया है कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग Galaxy F41 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. टीजर बैनर में बताया गया है कि ये स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी और sAMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले के साथ आएगा.

Samsung Galaxy F41 नई Galaxy F सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा. ये एक मिड-रेंज सेगमेंट वाला स्मार्टफोन होगा. इसकी कीमत और बाकी जानकारियां 8 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएंगे.

इस अपकमिंग Galaxy F41 स्मार्टफोन को कुछ समय पहले गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था. यहां जानकारी दी गई थी कि ये स्मार्टफोन 6GB रैम और Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आएगा. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement