64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Samsung का नया 5G फोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy A52s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy A52 के अगले वर्जन के तौर पर Samsung Galaxy A52s को उतारा गया है. Galaxy A52s 5G के स्पेसिफिकेशन्स में पिछले वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं जबकि डिजाइन दोनों ही फोन का काफी मिलता-जुलता है. 

Advertisement
Samsung Galaxy A52s Samsung Galaxy A52s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • Samsung Galaxy A52s को लॉन्च कर दिया गया है
  • इसे तीन कलर ऑप्शन्स ऑसम व्हाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम मिंट में पेश किया गया है
  • इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है

Samsung Galaxy A52s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy A52 के अगले वर्जन के तौर पर Samsung Galaxy A52s को उतारा गया है.

Galaxy A52s 5G के स्पेसिफिकेशन्स में पिछले वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं जबकि डिजाइन दोनों ही फोन का काफी मिलता-जुलता है. 


Samsung Galaxy A52s 5G को United Kingdom में लॉन्च किया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन्स ऑसम व्हाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम मिंट में पेश किया गया है. इसके लिए Samsung.com पर 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर शुरू होगा जबकि शिपिंग 3 सिंतबर से शुरू होगी. 

Advertisement

Samsung Galaxy A52s 5G के स्पेसिफिकेशन्स 


Samsung Galaxy A52s 5G में 6.5-इंच FHD+ Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फ्रंट के डॉट ड्रॉप में 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है.

इसके रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

फोन के मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Samsung Galaxy A52s में 4500mAh की बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन में IP67 सर्टिफिकेशन, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट, USB Type-C पोर्ट और सैमसंग पे दिया गया है. 


Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत 


Samsung Galaxy A52s 5G को फिलहाल सिर्फ UK में लॉन्च किया गया है. ये केवल एक ही वेरिएंट में आता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत £410 (लगभग 41,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

ये भारत में ये भारत में कब लॉन्च होगा साफ नहीं है. लेकिन माना जा रहा है इसे जल्द भारत में भी उतारा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement