पिछले दिनों के कई रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो यह साफ है कि Google का अगला Nexus स्मार्टफोन HTC बनाएगी. पहले भी एचटीसी ने नेक्सस बनाए हैं जो काफी मशहूर भी रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले नेक्सस में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले टेकनॉलोजी दी जाएगी.
बता दें कि अगले Nexus में गूगल का नया मोबाइल ओएस Android N होगा. इस वर्जन के एंड्रॉयड में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नॉलोजी का सपोर्ट दिया जाएगा. इससे यह भी साफ है कि अगले Nexus की बड़े हाईलाइट्स में से एक 3D टच होगा.
गूगल अपने सबसे बड़े इवेंट Google I/O 2016 में नए वर्जन का एंड्रॉयड N पेश कर सकती है. 18-20 मई को होने वाले इस इवेंट के लिए इसकी वेबसाइट पर काउंट-डाउन टाइमर शुरू कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू किए जाएंगे.
सिर्फ Nexus ही नहीं, बल्कि कई कंपनियां 3D टच के साथ अपने स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं. इसनमें शाओमी, मीजू, ओप्पो और वीवो शामिल हैं. उम्मीद है अगले साल तक बाजार में आईफोन के अलावा कई दूसरे स्मार्टफोन भी होंगे जिनमें 3D टच दिए जाएंगे.
मुन्ज़िर अहमद