भारत में लॉन्च होने से पहले Redmi 9i की कीमत हुई लीक, 15 सितंबर को होगी लॉन्चिंग

Xiaomi ने बुधवार को ये घोषणा की थी कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन Redmi 9i भारत में 15 सितंबर को लॉन्च करेगी. फिलहाल लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है.

Advertisement
Credit- Redmi India Credit- Redmi India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • 15 सितंबर को लॉन्च होगा Redmi 9i
  • इस फोन में मिलेगा 4GB रैम
  • ये फोन MIUI 12 पर चलेगा

Xiaomi ने बुधवार को ये घोषणा की थी कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन Redmi 9i भारत में 15 सितंबर को लॉन्च करेगी. फिलहाल लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है.

91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में पॉपुलर टिप्स्टर इशान अग्रवाल के हवाले से ये जानकारी दी है कि Redmi 9i की भारत में शुरुआती कीमत 7,999 रुपये होगी.

टिप्स्टर ने कहा कि इस फोन को भारत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो ऑप्शन में उतारा जाएगा. यानी 7,999 रुपये वाली कीमत फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. दूसरे वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

टिप्स्टर ने पब्लिकेशन को ये जानकारी भी दी है कि Redmi 9i को Redmi 9A वाले ही कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा. यानी ये अपकमिंग डिवाइस मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन वाले कलर ऑप्शन में आएगा.

आपको बता दें कंपनी ने Redmi 9i के लिए एक डेडिकेटेज पेज भी बनाया है. यहां कंपनी ने इसका डिजाइन दिखाया है. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इसमें 4GB रैम मिलेगा और ये MIUI 12 पर चलेगा. इसके अलावा शाओमी ने ये भी कहा है कि इस फोन में बड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement