Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi 10 और भी सस्ता हो गया है. Redmi 10 को इस साल मार्च में ही लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत में कटौती की गई है. Redmi 10 को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है.
Redmi 10 के बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी की गई है. कंपनी ने दोनों मॉडल्स की कीमत में कटौती की है.
Redmi 10 की नई कीमत
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Redmi 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसके दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसके प्राइस को कट किया गया है.
अब Redmi 10 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये में उपलब्ध है. दूसरे वैरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है. इसे अब 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर आया गजब फीचर, जिसे चाहेंगे वही देख पाएगा प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे करेगा काम
इस स्मार्टफोन की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर दिख रही है. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को पैसिफिक ब्लू, Caribbean ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है. ICICI Bank कार्ड के साथ इस पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 10 में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB तक का रैम और 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.71-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
aajtak.in