125W चार्जिंग सपोर्ट के साथ अगले साल लॉन्च होगा Realme का फोन, 3 मिनट में 33% चार्ज होगी बैटरी

बीते जुलाई में रियलमी ने 125W UltraDART चार्जिंग सिस्टम को पेश किया था. किसी फोन में इस चार्जिंग सिस्टम को दिए जाने को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.

Advertisement
Realme 125W UltraDART Realme 125W UltraDART

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • जुलाई में रियलमी ने 125W UltraDART चार्जिंग सिस्टम को पेश किया था
  • कंपनी GT सीरीज के तहत एक अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

बीते जुलाई में रियलमी ने 125W UltraDART चार्जिंग सिस्टम को पेश किया था. किसी फोन में इस चार्जिंग सिस्टम को दिए जाने को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. हालांकि, अब ये जानकारी मिली है कि रियलमी अगले साल इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

GSMArena एक साथ एक इंटरव्यू में रियमली इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये खुलासा किया कि कंपनी अगले साल 125W UltraDART फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी GT सीरीज के तहत एक अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

125W UltraDART फास्ट चार्जिंग के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन के 4000mAh बैटरी को 3 मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. इसी तरह 20 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अपकमिंग फोन को लेकर कुछ जानकारियां मिल सकती हैं.

साथ ही आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये रखी गई है. इसे नियो ग्रीन, नियो ब्लैक और नियो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.  

Realme GT Neo 2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वाला सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें DC डिमिंग, 1,300 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ Samsung E4 डिस्प्ले दिया गया है. Realme GT Neo 2 में 12GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 7GB तक वर्चुअल मेमोरी का भी सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

Advertisement

Realme GT Neo 2 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे महज 36 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement