Realme ने इन चार स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया नया सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Realme 5, Realme 5s, Realme 5i और Realme C11 फोन्स के लिए भारत में सितंबर 2020 का अपडेट जारी कर दिया गया है. इस अपडेट में इन सारे फोन्स के लिए अगस्त 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच दिया गया है.

Advertisement
Realme C11 Realme C11

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • Realme 5, Realme 5i और Realme 5s के अपडेट का चेंजलॉग बिलकुल सेम है
  • इनमें सुपर नाइट-टाइम फीचर और एक नया स्मूद स्क्रोलिंग फीचर मिलेगा
  • Realme C11 में नए अपडेट के जरिए डुअल-मोड ऑडियो फीचर मिलेगा

Realme 5, Realme 5s, Realme 5i और Realme C11 फोन्स के लिए भारत में सितंबर 2020 का अपडेट जारी कर दिया गया है. इस अपडेट में इन सारे फोन्स के लिए अगस्त 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच दिया गया है.

इन चारों फोन्स को धीरे-धीरे अपडेट रिसीव होंगे, यानी शुरुआत में केवल चुनिंदा यूजर्स को ही अपडेट मिलेगा. जब कंपनी ये सुनिश्चित कर लेगी कि नए अपडेट में कोई बग नहीं है, फिर इसे सारे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इस अपडेट के जरिए अलग-अलग खामियों को दूर किया जाएगा और साथ ही सारे फोन्स में सुपर नाइट-टाइम स्टैंडबाय फीचर भी ऐड किया जाएगा.

Advertisement

Realme 5, Realme 5s, Realme 5i और Realme C11 के लिए भारत में नए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी किए जाने की घोषणा कंपनी ने ऑफिशियल फोरम के जरिए की है.

Realme 5 और Realme 5s दोनों के लिए अपडेट का वर्जन नंबर RMX1911EX_11.C.55 है. वहीं, Realme 5i के लिए अपडेट वर्जन नंबर RMX2030EX_11.C.53 के साथ जारी किया गया है. इसी तरह C11 का वर्जन नंबर RMX2185_11_A.71 है.

यूजर्स सेटिंग्स में चेक कर सकते हैं कि उन्हें अपडेट मिला है या नहीं. रियलमी ने सारे अपडेट्स के लिए मैनुअल डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध कराया है. जो यूजर्स अपडेट्स के लिए इंतजार नहीं करना चाहते वो कंपनी के सॉफ्टवेयर अपग्रेड पेज से अपडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Realme 5, Realme 5i और Realme 5s के अपडेट का चेंजलॉग बिलकुल सेम है. इन फोन्स को नए अपडेट के साथ सुपर नाइट-टाइम फीचर और एक नया स्मूद स्क्रोलिंग फीचर मिलेगा. साथ ही अब यूजर्स स्टेटस इंफॉर्मेशन इंटरफेस से IMEI नंबर भी कॉपी कर पाएंगे और कंपनी ने बैटरी परसेंटेज के डिफॉल्ट डिस्प्ले को भी ऑप्टिमाइज किया है.

Advertisement

साथ ही कंपनी ने ऐप ड्रावर से सीधे ऐप अनइंस्टॉल करने के लिए लॉन्ग प्रेस फंक्शन को भी ऐड किया है और स्प्लिट स्क्रीन की एक दिक्कत को भी दूर किया है. इसी तरह कुछ बदलाव स्टेटस बार में भी किए गए हैं और कुछ छोटे-मोटे बदलाव बाकी फंक्शन में किए गए हैं.

Realme C11 की बात करें तो लेटेस्ट अपडेट के जरिए इसे डुअल-मोड ऑडियो फीचर मिलेगा. साथ ही अपडेट के जरिए इनकमिंग कॉल आने पर स्क्रीन ऑफ हो जाने की दिक्कत को भी दूर किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement