POCO X2 लॉन्च, यहां पढ़ें इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स

POCO X2 को भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं और शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. 

Advertisement
POCO X2 POCO X2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले साल के आखिर में चीन में Redmi K30 लॉन्च किया था. भारत में इसी स्मार्टफोन को रीब्रांड करके POCO X2 के नाम से लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है.

POCO X2 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. POCO X2 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है.

Advertisement

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 11 फरवरी से शुरू होगी. इसे अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. पहली से फ्लिपकार्ट पर होगी. लॉन्च ऑफर के तौर पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.  

POCO X2 Full Specs

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730G

जीपीयू – Adreno 618

रैम – 8GB

रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप – 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686, 8 मेगापिक्सल सेंकंडरी, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस.

फ्रंट कैमरा – डुअल सेल्फी कैमरा – प्राइमरी 20 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल. 

बैटरी – 4,500mAh (27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 (पोको के लिए कस्टमाइज्ड वर्जन)

Advertisement

कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type C, हेडफोन जैक

मेमोरी वेरिएंट – 6GB रैम के साथ 6GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज

यह भी पढ़ें - 120Hz डिस्प्ले के साथ POCO X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement