पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किए दो बजट फोन, कीमत 3,290 और 4,290 रुपये

पैनासोनिक ने भारत में 3,290 और 4,290 रुपये में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, लेकिन एक में एंड्रॉयड लॉलीपॉप है और दूसरे में मार्शमैलो दिया गया है.

Advertisement
Panasonic T44 Panasonic T44

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

जापान की कंपनी पैनासोनिक ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन T30 और T44 लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमशः 3,290 रुपये और 4,290 रुपये है. T44 को रोज गोल्ड, शैंपने गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लूट कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. जबकि T30 मेटैलिक सिल्वर, मेटैलिक गोल्ड और स्टील ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.

दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं. 4 इंच स्क्रीन वाले इन स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं.

Advertisement

ये दोनो स्मार्टफोन्स डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और इनमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं.

T30 में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इसमें 1,400mAh की बैट्री लगाई गई है.

T44 में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो बेस्ड पैनासोनिक सेल यूआई दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इसकी बैट्री 2,400mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement