माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के यूजर्स पर एक बार फिर से हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने 32 मिलियन से भी ज्यादा ट्विटर यूजर्स के लॉगइन डिटेल्स को डार्क वेब पर बेच रहे हैं.
हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि सब कंपनी के सिस्टम से कोई जानकारी नहीं चुराई नहीं कई है और सभी यूजर्स सुरक्षित हैं.
Tessa 88 नाम के हैकर ग्रुप का दावा है कि उन्होंने 32 मिलियन ट्विटर यूजर्स के पासवर्ड हैक कर लिए हैं. लीक लॉगइन डिटेल की सर्च इंजन मानी जाने वाले लीक सोर्स के मुताबिक उनके पास लीक किए गए 32 मिलियन ट्विटर यूजर्स की डिलेट है.
इस वेबसाइट के मुताबिक इन यूजर्स के लॉगइन डिलेट असली हैं, क्योंकि हैक किए गए यूजर्स में से 15 यूजर्स वेरिफाइड हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है कि यूजर्स डके डिटेल हैक नहीं हुए हैं.
लीक्ड सोर्स ने कहा है, '3 करोड़ 28 लाख यूजर्स के रिकॉर्ड्स में ईमेल आईडी, यूजरनेम और पासवर्ड शामिल हैं.
मुन्ज़िर अहमद