OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Nord Buds लॉन्च, कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन, जानिए कीमत और फीचर

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Price In India: वनप्लस ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में आता है. इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने नॉर्ड बड्स भी लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • वनप्लस ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन
  • मिलता है 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • साथ में OnePlus Nord Buds भी लॉन्च किया है

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारत में अपना अब तक का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन को लॉन्च किया है, जो Realme 9 Pro 5G का रिब्रांडेंड वर्जन हैं. हालांकि, कंपनी ने इस फोन के डिजाइन में मामूली बदलाव जरूरी किए हैं.

यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जो 64MP कैमरा के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 33W की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

इस फोन के साथ कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड बड्स भी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने नॉर्ड ब्रांडिंग वाले ईयरबड्स पहली बार लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत 

वनप्लस का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च हुआ है.

फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल 30 अप्रैल की दोपहर 12 बजे होगी. इसे आप वनप्लस के एक्सक्लूसिव स्टोर, Amazon और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. 

OnePlus Nord Buds की कीमत 

वनप्सस ने इन ईयरबड्स को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. आप इसे ब्लैक स्लेट और वॉइट मार्बल दो कलर में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2799 रुपये है. इसकी पहली सेल 10 मई की दोपहर 12 बजे होगी. वनप्लस नॉर्ड बड्स को आप Amazon, Flipkart के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

OnePlus Nord CE 2 Lite के फीचर्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. इसमें 6.59-inch की FHD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है. फोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है.

इसमें 8GB तक RAM और 128GB का स्टोरेज मिलता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

कंपनी की मानें तो हैंडसेट को 2 मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 33W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक होल और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement