Moto G Turbo में मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो का अपडेट

मोटोरोला ने अपने कुछ स्मार्टफोन में मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. इनमें Moto X Style, Mot G (Gen 3) और Moto G Turbo शामिल हैं. अब कंपनी जल्द ही Moto G (Gen 2) में एंड्रॉयड 6.0 का अपडेट भी जारी करेगी.

Advertisement
Moto G (Gen 2) Moto G (Gen 2)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मोटोरोला जल्द ही Moto G सेकंड जेनरेशन के लिए एंड्रॉयड के नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी कर सकती है. कंपनी ने इंडिया सपोर्ट वेबसाइट पर एंड्रॉयड 6.0 अपडेट रि‍लीज के बारे में लिखा है.

गौरतलब है कंपनी ने मार्शमैलो अपग्रेड के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की है. इसमें से Moto G (Gen 3), Moto G Turbo और Moto X Style को भारत में एंड्रॉयड 6.0 का OTA अपडेट मिलना शुरू हो गया है. कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने 'Moto G Turbo' में इसका अपडेट देना शुरू कर दिया है.

Advertisement

इस फोन को सितंबर 2015 में एंड्रॉयड किटकैट पर लॉन्च किया गया था. हालांकि जनवरी में इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट दिया गया है. कंपनी ने इस फोन में 5.1 का अपडेट देने के बजाए सीधे इसे मार्शमैलो 6.0 में अपग्रेड करने का फैसला किया है.

कंपनी अपने कुछ पुराने स्मार्टफोन में मार्शमैलो नहीं देने का ऐलान किया है जिसमें 2013 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X Original शामिल है. इस फोन में कंपनी ने काफी देर से एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप का अपडेट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement