भारत में आज लॉन्च होगा Lenovo K5 Plus

भारत में लेनोवो का K3 Note काफी पॉपुलर है. अब कंपनी यहां Vibe K5 Plus लॉन्च कर रही है जो फुल मेटल स्मार्टफोन है.

Advertisement
Lenovo Vibe K5 Plus Lenovo Vibe K5 Plus

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

Lenovo ने बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Vibe K5 Plus और Vibe K5 पेश किया था. कंपनी K5 Plus को आज भारत में लॉन्च कर रही है. इस इवेंट को लाइव वेबकास्ट के जरिए भी देखा जा सकता है.

K5 Plus फुल मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 16जी की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32जीबी तक किया जा सकता है.

Advertisement

इसे दो कलर वैरिएंट गोल्ड और सिल्वर में लॉन्च किया जा सकता है.  इस फोन की कीमत भारतीय बाजार के लिए सबसे ज्यादा मायने रखेगी, क्योंकि अगर यह फोन 10,000 के अंदर होता है तो यह बाजार में कई स्मार्टफोन को टक्कर देगा. अगर इसकी कीमत इससे ज्यादा हुई तो हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के Redmi Note 3 इसे मात दे देगा.

तो देखते हैं कि Vibe K5 को कंपनी किस प्लानिंग के तहत लेकर आती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement