ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस होगा 4.7 इंच वाले iPhone7 का कैमरा

iPhone के कैमरे को बेहतर करने के लिए एप्पल इस बार  ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाले कैमरे के साथ iPhone7 लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
iPhone 7 की कथित लीक्ड फोटो iPhone 7 की कथित लीक्ड फोटो

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

नया आईफोन आने वाला है और हमेशा की तरह इस बार भी आफवाहों और प्रेडिक्शन का बाजार गर्म है. डुअल कैमरा, बिना ऑडियो जैक और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर के बारे में सुन चुके होंगे.

ताजा रिपोर्ट यह है कि 4.7 इंच वाले iPhone 7 के कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन देगी. ध्यान देने वाली बात है कि iPhone 6S के बेहतरीन कैमरे के बाद OIS फीचर वाला नया कैमरा और भी बेहतरीन हो सकता है. हालांकि यह भी खबर है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप नहीं होगा. बताया जा रहा है कि डुअल कैमरा सेटअप iPhone 7 Pro या Plus में दिया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के सूत्रों को नए आईफोन का कैमरा मॉड्यूल हाथ लगा है. इस लेंस से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone7 के कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन यानी OIS दिया जाएगा.

फिलहाल यह साफ नहीं है कि अगले आईफोन का नाम क्या होगा. कई नाम सामने हैं, iPhone 6SE, iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone 7 Pro. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के प्रेडिक्शन कितने सही होते हैं, और बाजार में नए आईफोन के कितने वैरिएंट आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement