26 अगस्त को लॉन्च होगा 6GB रैम और 128GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन

26 अगस्त को सैमसंग 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला फैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Galaxy Note 7 Galaxy Note 7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग के फ्लैगशिप फैबलेट Note 7 को रिव्यू में अब तक का बेहतरीन स्मार्टफोन बताया जा रहा है. अब कंपनी इसका एक और दमदार वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है.

सैमसंग ने 26 अगस्त को चीन में एक इवेंट की तैयारी की है. इस इवेंट में Galaxy Note 7 का एक खास वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. आपको बता दें कि स्टैंडर्ड Galaxy Note 7 में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इसमें Exynos 8890 प्रोसेसर की जगह Snapdragon 820 दिया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट Tenaa की वेबसाइट पर 6GB रैम वाले Note7 की लिस्टिंग देखी गई थी. इसके बात सैमंसग मोबाइल के प्रेसिडेंट ने भी इस ओर इशारा किया था कि इसका नया वैरिएंट आने वाला है.

निराश करने वाली खबर यह है कि इस वैरिएंट को सिर्फ चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के आला अधिकारी डीजे को ने भी इस बात को माना है कि इस वजह से साउथ कोरियन बाजार के कस्टमर्स काफी निराश होंगे. जाहिर है कंपनी साउथ कोरिया की है और घर के बाजार में 6GB रैम वाला वैरिएंट लॉन्च नहीं करेगी तो लोग निराश तो होंगे ही.

चीन में इस वैरिएंट को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद है. पिछले कुछ साल से चीन में सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. माना जा रहा है कि सैमसंग के इस कदम से चीन में एक बार फिर से सैमसंग के स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement