फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल घर घर पहुंचाएंगे iPhone 7

अब से आधे घंटे यानी 7 बजे से भारत में iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बिक्री शुरू हो जाएगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी के ऑथराइज्ड पार्टनर्स से इसे खरीदा जा सकता है.

Advertisement
iPhone7 और iPhone7 Plus iPhone7 और iPhone7 Plus

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

भारत में एप्पल के नए स्मार्टफोन्स iPhone 7 और iPhone 7 Plus उपलब्ध हो गए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर ये दोनों स्मार्टफोन शुक्रवार शाम के 7 बजे से यह मिलने शुरू होंगे. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इन स्मार्टफोन्स के लिए पहले से ही प्री ऑर्डर ले रही है.

दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल खुद से iPhone 7 के खरीदारों को जाकर स्मार्टफोन डिलिवर करेंगे. हालांकि वो बंगलुरु के चुनिंदा कस्टमर्स के पास ही iPhone 7 डिलिवर करने जाएंगे.

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने अपने बयान में कहा है, 'कंपनी के सीईओ बिन्नी बंसल उन डिलिवरी एक्जिक्यूटिव में से एक होंगे जो आज शाम 7 बजे से बंगलुरू में iPhone 7 की डिलिवर करेंगे. कौन होगा वो लकी कस्टमर जिसे पहला iPhone 7 मिलेगा.'

फ्लिपकार्ट के मुताबिक देश भर से हजारों कस्टमर्स ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus की प्री बुकिंग इस प्लैटफॉर्म पर कराई है. डिलिवरी एग्जिक्यूटिव मुख्य शहरों में लकी कस्टमर्स को बिक्री की शुरुआत के दौरान सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं.

भारत में iPhone 7 की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप मॉडल 256GB वर्जन की कीमत 92,000 रुपये होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement