भारत में एप्पल के नए स्मार्टफोन्स iPhone 7 और iPhone 7 Plus उपलब्ध हो गए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर ये दोनों स्मार्टफोन शुक्रवार शाम के 7 बजे से यह मिलने शुरू होंगे. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इन स्मार्टफोन्स के लिए पहले से ही प्री ऑर्डर ले रही है.
दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल खुद से iPhone 7 के खरीदारों को जाकर स्मार्टफोन डिलिवर करेंगे. हालांकि वो बंगलुरु के चुनिंदा कस्टमर्स के पास ही iPhone 7 डिलिवर करने जाएंगे.
फ्लिपकार्ट ने अपने बयान में कहा है, 'कंपनी के सीईओ बिन्नी बंसल उन डिलिवरी एक्जिक्यूटिव में से एक होंगे जो आज शाम 7 बजे से बंगलुरू में iPhone 7 की डिलिवर करेंगे. कौन होगा वो लकी कस्टमर जिसे पहला iPhone 7 मिलेगा.'
फ्लिपकार्ट के मुताबिक देश भर से हजारों कस्टमर्स ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus की प्री बुकिंग इस प्लैटफॉर्म पर कराई है. डिलिवरी एग्जिक्यूटिव मुख्य शहरों में लकी कस्टमर्स को बिक्री की शुरुआत के दौरान सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं.
भारत में iPhone 7 की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप मॉडल 256GB वर्जन की कीमत 92,000 रुपये होगी.
मुन्ज़िर अहमद