Google ने बुधवार को एक लेट-नाइट इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च किया. हालांकि, ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं होंगे. लेकिन, नॉन-5G Google Pixel 4a को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग अगस्त में की गई थी.
पिछले कुछ समय से ये जानकारी मिल रही थी कि Pixel 4a को देश में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब निश्चित तारीख का खुलासा कंपनी ने कर दिया है. एक ट्विटर यूजर के सवाल पर रिप्लाई देते हुए गूगल ने ये जानकारी दी है कि Pixel 4a को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.
Google Pixel 4a की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. याद के तौर पर बता दें इसे US में $349 (लगभग 26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि भारत में भी इसे इसी कीमत के आसपास वाली कीमत में उतारा जा सकता है.
Google Pixel 4a के स्पेसिफिकेशन्स की बात केरं तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.8-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में OIS सपोर्ट और LED फ्लैश के साथ 12MP का सिंगल कैमरा मिलता है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 3,140mAh की बैटरी दी गई है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है. ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है.
aajtak.in