Facebook का ये नया फीचर आपका डेटा चोरी होने से बचा सकता है

कैंब्रिज एनालिटिका के केस में फेसबुक ने ये कहा था कि डेटा लीक फेसबुक से नहीं बल्कि थर्ड पार्टी ऐप से हुआ है. इसी तरह के थर्ड पार्टी ऐप के लिए ये नया फीचर है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • फेसबुक का ये फीचर आपके लिए फायदेमंद.
  • डेटा चोरी होने से बचा सकता है ये फीचर.

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक थर्ड पार्टी ऐप ऐक्सेस और इससे जुड़े प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कई बार विवादों में रही है. इसे ठीक करने को लेकर कंपनी ने कई तरह के कदम उठाए भी हैं, लेकिन अब भी ये पूरी तरह से इस बात की गारंटी नहीं है कि थर्ड पार्टी ऐप से आपका फेसबुक डेटा सुरक्षित है.

Advertisement

फेसबुक एक नया फीचर लेकर आया है जो थर्ड पार्टी ऐप्स ऐक्सेस और लॉगइन को लेकर है. ये फीचर लॉग इन नोटिफिकेशन का है. यानी फेसबुक क्रेडेंशियल से अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्स में लॉग इन करते हैं तो फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेज कर इसकी जानकारी देगा.

ये  लॉग इन नोटिफिकेशन आपको ई-मेल के जरिए भी भेजा जा सकता है. इस नोटिफिकेशन में ये भी लिखा होगा कि किस तरह की जानकारियां  थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर की जा रही हैं. इससे यूजर को काफी फायदा होगा.

इस नोटिफिकेशन के साथ आपको एक बटन दिखेगा डहां से आप ऐक्सेस को रिवोक भी कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आप उस थर्ड पार्टी ऐप से अपना फेसबुक का क्रेडेंशियल रिवोक कर सकते हैं. 

नोटिफिकेशन नहीं मिला है, लेकिन फिर भी आपको ये जानना है कि आपने अपने फेसबुक क्रेंडेंशियल के जरिए कौन से थर्ड पार्टी ऐप्स को ऐक्सेस किया है तो आप फेसबुक सेटिंग्स में जा कर प्राइवेसी चेकअप सेलेक्ट करके ये जान सकते हैं, अगर आप रिवोक चाहते हैं तो यह भी यहां से संभव है. 

Advertisement
आम तौर पर कई ऐप्स या वेबसाइट फेसबुक के जरिए लॉग इन करने का ऑप्शन देते हैं. जैसे ही आप इन्हें ऐक्सेस देते हैं तो आपके फेसबुक का डेटा इन्हें दिया जाता है. इस स्थिति में आपको लिए ये जानना जरूरी है कि आप किस तरह की जानकारी थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement