Asus 8z हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलता है 8GB RAM, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus 8z Price In India: Asus 8z स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. कॉम्पैक्ट साइज वाला यह फोन कई लोगों को पंसद आ सकता है. कंपनी ने इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दिया है. इसकी सेल Flipkart पर होगी. आइए जानते हैं खास बातें.

Advertisement
Asus 8z Asus 8z

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • कॉम्पैक्ट फोन Asus 8z हुआ लॉन्च
  • मिलता है 64MP + 12MP का डुअल कैमरा
  • 8GB RAM के साथ मिलता है 128GB स्टोरेज

Asus ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में Asus Zenfone 8 के नाम से लॉन्च हुए Asus 8z की भारत में एंट्री हो गई है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था.

पंच होल कटआउट डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज, डुअल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुआ है. हालांकि, भारत में इसकी एंट्री लेट हुई है, लेकिन कॉम्पैक्ट फोन की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. 

Advertisement

Asus 8z Price In India

Asus का यह फोन 8GB RAM और 128GB के सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. Asus 8z की कीमत 42,999 रुपये है. स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसे ब्लैक और सिल्वर दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसकी सेल 7 मार्च से शुरू होगी. 

Asus 8z स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus 8z स्मार्टफोन 5.9-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें HDR10 सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट औक 1100nits की ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus दिया गया है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग, 3.5mm ऑडियो जैक और Hi-Res Audio मिलता है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड ZenUI 8 पर काम करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 660 GPU लगा है. 

Advertisement

हैंडसेट में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, जो मैक्रो मोड सपोर्ट के साथ आता है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-सी और NFC के फीचर्स मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement