21 मार्च को iPhone SE के साथ लॉन्च होगा iPad Air 3 : रिपोर्ट

iPhone लॉन्च होने से पहले अफवाहों का बाजार हमेशा से गर्म रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 21 मार्च को 4 इंच का iPhone SE लॉन्च करेगी. हालांकि इसमें 3डी टच और इयरफोन जैक नहीं होंगे.

Advertisement
जल्द आएग 4 इंच का iPhone SE जल्द आएग 4 इंच का iPhone SE

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कंपनी 4 इंच का iPhone SE और iPad Air 3 लॉन्च करेगी. इसके अलावा इस इवेंट में कुछ एप्पल वॉच भी होंगी. पहले की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो यह इवेंट 15 मार्च को होने वाला था पर रिकोड के मुताबिक इसकी नई तारीख 21 कर दी गई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स से दिलचस्प बात यह सामने आ रही है कि इस बार कंपनी 4 इंच के आईफोन के नाम में '5' नहीं रखेगी बल्कि इसे iPhone SE के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 3डी टच नहीं मिलेगा.

हाल ही में 4 इंच के कथित आईफोन का डिजाइन लीक हुआ है जिसमें यह पुराने iPhone 5 जैसा ही लग रहा है. ल‍ेकिन इसके पावर बटन में बदलाव दिख रहा है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और लुक से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है.

हमेशा की तरह एप्पल के इस आईफोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी खबरें लीक होती रही हैं. इनके मुताबिक iPhone SE में A9 चिपसेट के साथ M9 मोशन कंट्रोल प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा यह स्मार्टफोन बिना इयरफोन जैक के आ सकता है क्योंकि कंपनी iPhone 7 में भी इयरफोन जैक नहीं देने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement